भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर। कार्यालय संवाददाता भागलपुर और दुमका के बीच रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। इसी रूट पर जगदीशपुर और टेकानी के बीच रेलवे की जमीन पर न्यू भागलपुर स्टेशन की भी आधारशिला रखी जानी है। टर्मिनल बनने के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी, वनांचल एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को इस टर्मिनल से चलाया जाएगा। इस ट्रैक को दोहरीकरण करने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। भागलपुर और दुमका के बीच 117 किलोमीटर रेल दोहरीकरण पर चार हजार करोड़ रुपये खर्च होना है। दोहरीकरण होने से नई ट्रेनें भी इस रूट पर शामिल की जाएंगी। कुरमाहाट, गोनूधाम, पंजवारा सहित गंगवारा को ब्लॉक हट इंटरमीडिएट ब्लॉक स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। आसनसोल मंडल के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) मुकुल कुमार ने बता...