भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर का नाम काफी सुना है। भागलपुर पहली बार आया हूं। काफी पहले से यहां आने की इच्छा थी। यहां की मिट्टी के लोग पूरी दुनिया में छा गए हैं। वे मानवता को पूरी दुनिया में फैला रहे हैं। बचपन में महर्षि मेंहीं से मिला था। भागलपुर तपस्वी मुनियों की भूमि है। यह बातें आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने रविवार को सैंडीस कंपाउंड मैदान में आयोजित उज्ज्वल बिहार महासत्संग के मौके पर कही। श्री श्री ने कहा कि मानव शरीर ईश्वर का अनुपम उपहार है। शक्ति, युक्ति, भक्ति और मुक्ति से ही जीवन सफल होगा। कमियों को पूरा करने के लिए ही ईश्वर है। विषम परिस्थितियों में घबराने की जरूरत नहीं है। प्रसन्न रहें, सब्र रखें दिल खोलकर कीर्तन करें। दुनिया में किसी को गैर नहीं समझें। ध्यान से सभी समस्याओं का समाधान ...