भागलपुर, अप्रैल 6 -- भागलपुर डिपो को मिलेगी 50 वातानुकूलित बस गर्मी में यात्री एसी बस का उठा सकेगें आनंद इलेक्ट्रिक बस से पॉल्यूशन का स्तर भी घटेगा पहली बार में आएगी 24 डीजल बसों की खेप पटना मुख्यालय से बसों को भेजने का हुआ शुरू भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर वासियों को यात्रा करने के लिए अब चिलचिलाती गर्मी का सामना नही करना पड़ेगा। पथ परिवहन निगम के भागलपुर डिपो से शहर वासियों का सफर अब परिवहन निगम के द्वारा आसान बनाए जाने की कवायद की जा रही है। अब शहर वासी पूरी तरह से वतानुकूलित बसों में सफर करते हुए नजर आएंगे। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत भागलपुर जिले को 50 इलेक्ट्रिक बस मुख्यालय स्तर से मुहैया कराई जाएगी। जो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इससे लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी साथ ही साथ इलेक्ट्रिक बस आने से पॉल्यूशन का स्तर ...