बेगुसराय, अक्टूबर 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। भागलपुर जेल में बंद बेगूसराय के सिंघौल निवासी लखन ठाकुर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह निर्धन ठाकुर का पुत्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लखन ठाकुर हत्या के एक मामले में करीब 14-15 साल से भागलपुर जेल में सजा काट रहे थे। परिजनों का कहना है कि सजा पूरी होने के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि जेल प्रशासन ने उन्हें लखन ठाकुर की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना दी और मिलने के लिए बुलाया। जब परिजन भागलपुर जेल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कैदी को अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचने पर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाए जाने की बात बतायी गई। उसके बाद लखन ठाकुर का मृत शरीर प्राप्त हुआ। वार्ड पार्षद राकेश...