भागलपुर, मई 5 -- नागरिक विकास समिति (सामाजिक संस्था) द्वारा भागलपुर जिले के 252वें स्थापना दिवस के अवसर पर तिलकामांझी चौक पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से भागलपुर जिले का गौरव गान बनाए जाने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि यह गौरव की बात है कि आज भागलपुर अपना 252वां स्थापना दिवस मना रहा है और साथ ही राष्ट्रीय खेल का भी शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने इस पहल के लिए इतिहासकार डॉ. नवल किशोर चौधरी और जिला पदाधिकारी को बधाई दी। दीपोत्सव कार्यक्रम एवं स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में सलाहकार जियाउर रहमान, सचिव सतनारायण प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष रमन कर्ण ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...