भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला बल के सिपाही मुन्ना कुमार की शुक्रवार को हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई। वे वर्तमान में डुमरांव में पीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे थे। मूल रूप से बक्सर जिले के पुरानी सराय थाना क्षेत्र के मुनाव के रहने वाले सिपाही मुन्ना कुमार की असामयिक मौत पर पुलिस विभाग ने शोक प्रकट किया है। भागलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सिपाही मुन्ना कुमार को श्रद्धांजलि दी है। बकरीद ड्यूटी का कमान लेकर बक्सर से डुमरांव जाने के दौरान घटना मृतक मुन्ना कुमार के बड़े भाई पिंटू कुमार ने बताया कि उनके भाई की ड्यूटी बकरीद में लगाई गई थी। बक्सर में ड्यूटी कमान लेने के बाद वे डुमरांव जा रहे थे, तभी एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। मुन्ना कुमार 2010-11 बैच के सिपाही थे। पीटीसी पूरी करने के बाद वे प्रोन्नत होकर जमादार बन जाते। परिजन ने बता...