बांका, फरवरी 24 -- भागलपुर/ बांका। रविवार को भागलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर बांका भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बैठक में पीएम के आगमन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा कार्यक्रम की रूपरेखा से सबों को अवगत कराया गया। साथ ही कहा गया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की भागलपुर में होने वाली सभा व कार्यक्रम के लिए सबों को सफल बनाना है। पीएम ने बिहार के विकास के लिए जो किया है वह ऐतिहासिक रहा है। आने वाले समय में भी बिहार का और विकास होगा। मौके पर दरभंगा विधायक संजय सरावगी, गिरिधारी केजरीवाल, रतन संथालिया, मोंटी जोशी, अनिल कनेल, संतोष साह, मृणाल शेखर, प्री...