भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर। भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की दिशा में तेजी से हो रही पहल पर भाजपा नेताओं ने खुशी जतायी है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा है जिले वासियों के वर्षों पुरानी मांग को एनडीए सरकार ने पूरा किया है। सुल्तानगंज में 855 एकड़ में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होने से व्यावसा, पर्यटन एवं सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं पूर्व प्रत्याशी डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज में एयरपोर्ट की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर कहा कि यह भागलपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। केंद्र ने पूर्व में ही बजट में इसकी घोषणा कर दी थी, और अब बिहार सरकार ने परियोजना को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...