भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर। एक सप्ताह पूर्व ही भागलपुर के लिए दो सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने के एक सप्ताह के भीतर ही उनका टेंडर निकाल दिया गया है। शनिवार को भागलपुर जगदीशपुर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए चौड़ीकरण योजना का टेंडर निकाले जाने के बाद रविवार को भागलपुर-गोराडीह-कोतवाली सड़क को फोरलेन बनाने के लिए योजना का टेंडर निकाल दिया गया है। इस परियोजना का निर्माण 101 करोड़ की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण विभाग ने संवेदकों के लिए 19 सितंबर से निविदा भरने के लिए आमंत्रण जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...