मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। इसकी संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। इस बीच मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें सोमवार को घंटों विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्री लगातार रेलवे के सहयोग काउंटर के अलावा एनटीईएस व निजी एप से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेते रहे। एप पर ट्रेनों की अलग-अलग जानकारी से परेशानी और बढ़ी रही। सोमवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन अपने नियमित समय सुबह 11:10 बजे के बदले 7 घंटे 53 मिनट की देरी से शाम 07:03 बजे आयी। वहीं 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट भी 1 घंटा 17 मिनट की देरी से आई। मुजफ्फरपुर में यह ट्रेन दोपहर 2:48 के बदले ...