भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 (ए डिवीजन) के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में भागलपुर क्रिकेट क्लब ने बरहपुरा क्रिकेट क्लब को 86 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। टीम की ओर से सचिन कपिलदेव भारद्वाज ने शानदार 59 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। जबकि अमित जय प्रकाश कुमार ने 47 रन, विशाल सिंह ने 29 रन तथा आनंद कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। बरहपुरा की ओर से अर्शद ने दो विकेट जबकि जेम्स बांड और रिजवान शौकत रयान ने एक-एक विकेट लिया। जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरह...