हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 13 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में 208.63 करोड़ की 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित समारोह में उन्होंने 45.03 करोड़ की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163.60 करोड़ लाख रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड की खिरीबांध पंचायत स्थित मुखैरिया ग्राम में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर में शामिल हुए। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, ...