पटना, मई 17 -- केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के भागलपुर में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने भागलपुर में इसकी स्थापना किए जाने को लेकर तर्क भी दिए हैं। लोजपा-आर के अध्यक्ष ने कहा है कि भागलपुर जैसे ऐतिहासिक शहर को पीएम मित्र योजना में शामिल करना न केवल बिहार के आर्थिक विकास को नई दिशा देगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगा। आपको बता दें पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत देश में सात जगहों पर मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे। इनका मकसद टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। इससे ज्यादा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जिन राज्यों को चुना गया है उसमें महाराष्ट...