भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) एक बार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल, शुक्रवार को कॉलेज में दो गुटों में झड़प हो गई। इस कारण एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को प्रशासनिक भवन परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घायल छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय और अन्य शिक्षकों के सामने भी आरोपित छात्रों ने उनलोगों को बुरी तरह पीटा है। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। कॉलेज में तनाव की स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को छोड़ बाकी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया है। मामले को लेकर गंभीर रूप से घायल छात्र आयुष राज पांडेय की मां सुनयना कुमारी ने आरोपित छात्रों के विरुद्ध जीरोमाइल थाने में केस दर्ज कराया है। एक छात्र ने बताया कि...