भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में भागलपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में 22,18,492 वोटर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 87 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें 11 लाख 43 हजार 917 पुरुष और 10 लाख 74 हजार 488 महिला मतदाताओं के नाम शामिल हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें मतदाता सूची हस्तगत कराया गया। उन लोगों को कहा गया है कि मतदाता सूची का मिलान कर लें। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर ...