भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला प्रशासन ने भागलपुर के विकास का रोडमैप तैयार किया है। इसमें प्रथम प्राथमिकता में 11 योजनाओं को शामिल किया गया है। इसको लेकर डीएम ने सात पदाधिकारियों को तैयारी जारी रखने का जिम्मा दिया है। ताकि प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद परियोजना को शुरू कराने में दिक्कत न हो। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एनएच के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई के परियोजना निदेशक, मॉर्थ के परियोजना निदेशक, जिला उद्योग केंद्र की जीएम और जिला पर्यटन पदाधिकारी को तैयार किए गए रोडमैप के अंतर्गत भागलपुर के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की पूर्व तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश में कहा कि प्राय: अधिकांश सड़क की परियोजनाएं पूर्व से उपलब्ध सड़क का चौड़ीकरण कर या उसी के समानांतर ली जा...