नई दिल्ली, मई 24 -- भागलपुर शहर को अब चिकित्सा के क्षेत्र में एक और नई पहचान मिल गई है। दिल्ली, अहमदाबाद और केरल जैसे बड़े मेडिकल हब में अपनी शिक्षा और अनुभव प्राप्त करने के बाद, डॉ. सौम्या गुप्ता ने भागलपुर में अत्याधुनिक इलाज की सुविधा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। उनका क्लिनिक 'यूरोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी एंड मैटरनिटी क्लिनिक' न सिर्फ पूर्वांचल के मरीजों के लिए वरदान है, बल्कि यह मेडिकल सुविधा के स्तर को भी एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है। डॉ. सौम्या गुप्ता ने अपनी चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर की। इसके बाद उन्होंने बीजेएमसी अहमदाबाद से ऑब्स-गायनी में पोस्ट ग्रेजुएशन (एम.एस.) की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वे दिल्ली चली गईं, जहां प्रतिष्ठित मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में ...