भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार खेल राज्य प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल स्तरीय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, वरीय कोषाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार व नगर निगम के सिटी मैनेजर देवेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। इसके बाद मैच शुरू करने का ऐलान किया गया तो डीएम ने फीता काटकर बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटने के बाद सटल मारकर किया। अंडर-17 आयु वर्ग के पहले मैच में पूर्णिया प्रमंडल के आर्यन कुमार ने भागलपुर प्रमंडल के श्रीओम को 30-14 से हराकर ...