भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर पथ परिवहन निगम को मिले मिले आठ पिंक बस को भी परमिट मिल गया है। परमिट मिलने के बाद अब इन बसों का परिचालन निर्धारित रूट पर शुरू कर दिया जाएगा। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य ने बताया कि इन आठ पिंक बसों का रूट तय कर लिया गया है। इन बसों में सिर्फ महिला यात्री यात्रा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि शाहकुंड, सबौर, रजौन, नवगछिया सहित कई और रूटों पर बसों का परिचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन बसों का परिचालन किया जायेगा। गौरतलब है कि बस मिलने के बाद परमिट नहीं मिलने की वजह से बस पड़ी हुई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी बताया कि इन बसों को चलाने के लिए महिला चालकों की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम...