भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के आदमपुर निवासी अंकित आनंद ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्हें ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया) का फाइनेंशियल ज्वाइंट एडवाइजर बनाया गया है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के सर्जरी विभाग के पूर्व हेड डॉ. मृत्युंजय कुमार के पुत्र अंकित आनंद आईएटीएफ (इंडियन टेलीकॉम अकाउंट एंड फाइनेंस) 2012 बैच के ऑफिसर हैं। अब तक ये टेलीकॉम विभाग में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्रोन्नति देते हुए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...