भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जमरामपुर की शिक्षिका कुमारी रजनी को हैदराबाद स्थित सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केन्द्र में सम्मानित किया गया। उन्हें हमारी सांस्कृतिक विविधता विषय पर आयोपित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन पर सम्मान दिया गया। इस कार्यशाला में सात राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशा के शिक्षकों ने भाग लिया। एससीईआरटी, बिहार की ओर से कुमारी रजनी को कार्यशाला में प्रतिनिधित्व के लिए भेजा गया था। निदेशक वाई चंद्रशेखर तथा फील्ड ऑफिसर सौंदर्गा कौशिक द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...