भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में भागलपुर की दो बेटियों ने 9वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता 25 से 27 जुलाई तक आयोजित थी। भागलपुर की ओर से खेलने गई रुद्राणी रानी ने स्वर्ण जबकि इकरा कमर ने कांस्य पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है। रुद्राणी रानी (इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) 14 साल मे 42 किलो भार में स्वर्ण हासिल किया है। दोनों खिलाड़ी भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब की सदस्य हैं। जिला कराटे संघ भागलपुर के अध्यक्ष शिहान मसीउल ओला ने बताया कि दोनों बालिका पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी। दोनों ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और लगन लगई। तब जाकर मुकाम हासिल हुआ है। दोनों ने पूरे देश का नाम रोशन किया ह...