भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) योजना के तहत भागलपुर के लिए इस योजना के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। पहली परियोजना के अंतर्गत भागलपुर से गोराडीह (कोतवाली होते हुए) मार्ग के 17.14 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिस पर 80.00 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरी परियोजना के तहत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क (राज्य राजमार्ग-19) को राष्ट्रीय राजमार्ग-80 से जोड़ने के लिए 4.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इस कार्य पर 56.70 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस प्रकार दोनों परियोजनाओं पर कुल 136.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से भागलपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी। चौड़...