मुंगेर, फरवरी 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे, मालदा मंडल की ओर से लेवल क्रॉसिंग गेट को लिमिटेड हाइट सबवे से बदलने की निरंतर पहल जारी है। जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच दो सबवे का निर्माण सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया गया है। इसमें नाथनगर और अकबरनगर के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 2 ए तथा अकबरनगर और सुल्तानगंज स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 07 के स्थान पर बनाए गए हैं। इस परियोजना को मंडल रेल प्रबंधक, मालदा, श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मात्र छह (06) घंटे के ब्लॉक अवधि में कुशलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। यह अधोसंरचना उन्नयन सड़क एवं रेल यातायात की आवाजाही को सुरक्षित एवं सुगम बनाएगा। इस बावत डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि सबवे निर्माण के अतिरिक्त, ट्रेन यातायात में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक अवध...