भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के एकमात्र विद्युत शवदाह गृह की बदहाली और लंबे समय से बंद पड़े रहने को लेकर लगातार 'हिन्दुस्तान' अखबार में छप रही खबरों का आखिरकार जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागों को विद्युत शवदाह गृह के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने का निर्देश दिया है और तीन दिनों के भीतर इसे पुनः चालू करने का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ महीनों से विद्युत शवदाह गृह अपनी समस्याओं के कारण सुर्खियों में रहा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को पहले भट्टी का क्वाइल जल गया था। एक सप्ताह के अथक प्रयासों के बाद निजी मिस्त्री की मदद से इसे ठीक करवाया गया। लेकिन, समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। 4 मई को क्वाइल ठीक होने के बाद 6 मई...