भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर। कचहरी चौक पर एक स्कूली वाहन ने सड़क पर चल रहे टोटो को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद टोटो चालक ने स्कूली वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन स्कूली वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस संदर्भ में जोगसर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...