पटना, जुलाई 15 -- बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिले में गंगा पथ परियोजनाओ को मंजूरी मिल गई है। नीतीश कैबिनेट ने इसके लिए 9970 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। पहला गंगा पथ मुंगेर के साफियाबाद से शुरू होगा जो बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक बनेगा। दूसरा गंगा पथ सुल्तानगंज से भागलपुर होकर सबौर तक बनाया जाएगा।इन दोनों ही एक्सप्रेसवे का HAM मॉडल निर्माण किया जाएगा। यह एक तरह का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल है, जिसमें सरकार और निजी कंपनियां मिलकर हाइवे बनाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन दोनों प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई। मुंगेर (साफियाबाद) से सुल्तानगंज वाया बरियारपुर गंगा पथ परियोजना कुल 42 किलोमीटर लंबी होगी। इसके निर्माण के लिए कैबिनेट से 5119.80 करोड़ रुपये के अनुमान...