भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर। रेलवे फाटक के गेट लगने व ट्रेनों के पास करने को लेकर लगने वाले भीड़ से छुटकारा व होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए मालदा डिवीजन कई रेल फाटकों को हटाने का काम शुरू कर उस पर आरोबी का निर्माण करायेगी। इसके लिए डिवीजन का पहला आरओबी सुल्तानगंज, एकचारी व भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुस्लिम हाई स्कूल के पास बने रेल फाटक के पास बनेगा। 250 करोड़ की लागत से तीनों ओवर ब्रिज बनेगा। इसके लिए कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर काफी दिनों से प्रयासरत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...