भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। भागलपुर पुलिस ने जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न कांडों के 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शराब सहित अन्य कांडों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अलग अलग थानों में अभियान के दौरान 71 वारंट का भी निष्पादन किया जिनमें एक कुर्की वारंट भी शामिल है। उसी दौरान विदेशी शराब भी जब्त की गई। अभियान के दौरान 743 वाहनों की जांच की गई और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 59500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...