भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर। जमीन के दस्तावेज की हेराफेरी मामले में 11 महीने बाद भी पुलिस को कुछ पुख्ता हाथ नहीं लग सका है। पिछले साल मई महीने में रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज हेराफेरी का मामला सामने आया था। जमीन के खरीदार और विक्रेता के नाम ही दस्तावेज में बदल दिए गए थे। घटना को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के अधीक्षक के बयान पर केस दर्ज किया गया था जिसमें कुल 14 लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...