भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर : 09 मार्च से बंद हो जाएगी भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर । भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का 09 मार्च से संचालन बंद हो जाएगा। 30 दिसंबर को रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना पर चीफ पैसेंजर ट्रांस ने 08 जनवरी को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिखकर टिकट बुकिंग पर 09 मार्च से रोक लगाने के लिए कहा है। इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को परेशानी होगी। यह ट्रेन रविवार को भागलपुर आती है और सोमवार की सुबह पांच बजे यहां से खुलती है। ट्रेन मुंगेर, बरौनी होकर चल रही है। इस ट्रेन का संचालन april 2018 से हो रहा है। पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर डा यूएस झा ने बताया कि के अनुसार 09 मार्च के बाद से टिकटों की बुकिंग बंद हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...