भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर। श्रद्धालुओं को ट्रेन के आने - जाने की सूचना सही समय पर मिले इसको लेकर माइक की आवाज ठीक तरीके से होल्डिंग एरिया तक आए इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। होल्डिंग एरिया में भी रेलवे के अधिकारी तैनात रहेंगे। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उसका समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए। 24 घंटे डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी। श्रावणी मेला की तैयारी रेलवे की टीम ने अभी से ही शुरू कर दिया है। मालदा रेल मंडल के डीआरएम ने इस मामले को लेकर कई तरह के दिशा- निर्देश रेल के वरीय अधिकारियों को प्रतिदिन दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...