भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। जिला प्रशासन ने मई में संपन्न बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा की औपबंधिक मेधा सूची जारी किया है। इसे भागलपुर एनआईसी की साइट पर जारी किया गया है। कुल 1,744 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इनमें 107 महिलाएं भी हैं। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची में गृहरक्षकों के पद के नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की तीनों प्रतिस्पर्धा ऊंची कूद, लम्बी कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त समेकित कुल अंकों के आधार पर जिलास्तरीय औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरते समय उनकी कोटि जैसे- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग या स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती, नतीन...