भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी में बाढ़ के कारण शंकरपुर व रत्तीपुर बैरिया पंचायत समेत सबौर इलाके के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अपने परिवार व मवेशियों के साथ हवाई अड्डा परिसर में शरण ले रहे हैं। हवाई अड्डा परिसर किसी चारागाह जैसे दिखने लगा है। चारों तरफ मवेशी ही मवेशी नजर आ रहे हैं। बुधवार शाम तक बाढ़ पीड़ितों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। गंगा बेसिन में हो रही झमाझम बारिश के कारण जलस्तर में और उफान का अनुमान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...