भागलपुर, जुलाई 9 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर में सोमवार की देर घटित ताज उद्दीन हत्याकांड के फरार चौथे अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने ताज के साथ ही उसके भाई कोनैन पर भी हमला किया था। वह जख्मी है और मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने तीनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान हुए विवाद को लेकर ताज की हत्या की बात सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...