भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है। होटल, लॉज, धर्मशाला आदि की जांच की जा रही है। वहां ठहरने वालों के पहचान पत्र का भी सत्यापन किया जा रहा है। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाने को कहा है। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों के डिक्की की भी जांच होगी। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन यानी शनिवार को चेहल्लुम भी है। उसको लेकर भी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...