भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर । स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गुरुवार को शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। खलीफाबाग, वेरायटी चौक, वेरायटी चौक, तिलकामांझी चौक पर तिरंगा थीम पर सजावट के सामानों की कई अस्थाई दुकानें खुल गयी हैं। यहां पर तिरंगा झंडा, टोपी, बैच, चूड़ियां, दुपट्टा, रंग बिरंगे लाइटों की खरीदारी के लिए छात्रों की भीड़ लग रही हैं। वहीं शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर रंग रोगन व सजावट का काम चल रहा है। वहीं सैंडिंस कंपाउंड में जिला प्रशासन की ओर से परेड का रिहर्सल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...