भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रक्षा बंधन के बाद अब स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शहर में शुरू हो गई है। बाजारों में जगह-जगह तिरंगा झंडा बिक्री के लिए स्टॉल पर सजाये गये हैं। तिरंगा के अलावा टोपियां, बैच, स्टीकर समेत सजावट के अन्य सामान भी दुकानों पर दिख रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर आधारित खादी के कुर्ता, गांधी टोपी, गमछा व बंडी की खरीदारी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मंदरोजा के दुकानदार सौरव ने बताया कि बाढ़ के कारण बाजार में रौनक कम हैं। लेकिन शहरी क्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...