भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। जिलाधिकारी ने 30 जून को कार्यहित एवं कर्मियों के सामंजन के लिए कई सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, लिपिक और आशुलिपिक का स्थानांतरण किया था। स्थानांतरण आदेश में सभी कर्मियों को 5 जुलाई तक संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान करते हुए पदस्थापन स्थल पर योगदान का निर्देश दिया गया था। चेतावनी दी गई थी कि 6 जुलाई को स्वत: विरमित कर दिए जाएंगे और जुलाई का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से देय होगा। इस आदेश के बाद से उन विभागों में स्थानांतरित कर्मी प्रभार सूची बनाने में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...