भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर । बुधवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने रुक-रुककर जाम लगता रहा। इस कारण ट्रेन पकड़ने के लिए आए लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में खूब परेशानी हुई। टोटो व ऑटो चालकों की मनमानी के कारण जाम और गहरा गया। स्टेशन से निकल रहे यात्रियों को वाहन पर बैठाने के चक्कर में कतार का उल्लंघन होता रहा। पुलिसकर्मी वाहनों को कतार में लाने का प्रयास करती रही। लेकिन चालकों की मनमानी के सामने पुलिस की कुछ नहीं चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...