भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर। सरकारी स्कूलों में 31 मई को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम रखा गया है। स्कूलों में इसके आयोजन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूलों में होने वाली इस संगोष्ठी का विभागीय निरीक्षणकर्ता रैंडमली निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अपने यहां होने वाली इस संगोष्ठी की तस्वीरें भी साझा करनी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...