भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर। गंगा का जलस्तर सुल्तानगंज से पीरपैंती में भले ही कम हुआ हो लेकिन गोपालपुर और रंगरा की तरफ कहर बरपा रही है। सैदपुर गांव के पास दुर्गा मंदिर के पास भयानक कटाव हो गया है। मुख्य सड़क आधी कट गई है और यहां तेज धारा बह रही है। कटाव को रोकने के लिए किनारे बांस गिराया गया है और कुछ पेड़ की टहनियां काट कर डाली गई है। ताकि करंट सड़क के अंदर के भाग को खोखला न कर दे। इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध का कटाव रोकने के लिए अभियंताओं की टीम लगी हुई है। आनन-फानन में पुराने रिंगबांध के दोनों ओर मिट्टी गिराकर दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...