भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में आम लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिलने में अभी और वक्त लगेगा। दरअसल, एक बार फिर से सैंडिस कंपाउंड का टेंडर रद्द हो गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। इसका कारण कार्य एजेंसियों का ठेका लेने में रुचि नहीं लेना है। इससे पूर्व पहला टेंडर 14 दिसंबर 2024 को निकला था। दूसरा टेंडर 15 फरवरी 2025 को तथा अब तीसरा टेंडर सात मई 2025 को निकाला गया है। इस बाबत स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार सबकुछ ठीक-ठाक रहेगी और टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...