भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर। सृजन घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सहकारिता विभाग ने की है। विभाग ने भागलपुर में पदस्थापित रहे जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार झा की पेंशन रोक दी है। पंकज पर चल रही विभागीय कार्यवाही में 20 करोड़ की धोखाधड़ी एवं गबन का गंभीर आरोप प्रमाणित पाया गया है। इसलिए उनके खिलाफ शत-प्रतिशत पेंशन स्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया गया है। पंकज के पेंशन रोकने की सहमति बीपीएससी ने भी विभाग को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...