भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर। सुरक्षा को ध्यान में रख जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच को कहा गया है। एसएसपी हृदय कांत ने शराब तस्करी को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों की भी जांच को कहा है। वाहन चेकिंग जगह बदलकर किया जाएगा। अवैध हथियार की तस्करी पर रोक को लेकर विशेष नजर रखने और कार्रवाई करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...