भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर । जिले में आई भयावह बाढ़ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। भागलपुर में गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 33.68 मीटर के करीब है। तेजी से घट रहे पानी के कारण गंगाघाट से सटे मुहल्लों व नालियों से पानी निकल रहा है। इन इलाकों में गंदगी पसरी हुई है। रविवार सुबह 10 बजे तक जलस्तर खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर कम होकर 33.65 तक पहुंच गया था। जलस्तर हर एक सेंटीमीटर की दर से कम हो रही है। बता दें कि बीते एक सप्ताह के दौरान जलस्तर की तेज वृद्धि से जिले के 12 प्रखंडों के कई पंचायतों में पानी घुस गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...