भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। बुधवार की सुबह से ही शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों में जाम लगा हुआ है। जाम में फंसे लोगों में छात्रों, कार्यालय जाने वालों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से अधिक समय लग गया। यातायात पुलिस जाम को हटाने और यातायात को सामान्य करने के लिए जुटी हुई है। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान है। जाम के कारण व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...