भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर। 13 मई की मुख्यमंत्री की संभावित भागलपुर यात्रा को लेकर तमाम विभागों के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। दरअसल, सीएम के कार्यक्रम को लेकर इतना कम वक्त प्रशासन को मिल रहा है कि सारी तैयारियों को आराम से पूरा नहीं किया जा सकता है। अभी सभी पदाधिकारियों का फोकस मुखरिया गांव है। यहां महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जीविका को दी गई है। जबकि अन्य प्रशासनिक काम को पूरा कराने के लिए जगदीशपुर और सबौर के बीडीओ को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...