भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को समीक्षा भवन में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से भागलपुर में बनाये गये बूथ और बीएलओ की जिम्मेदारियों की जानकारी ली। गुंजियाल ने बॉर्डर जिला होने के नाते यहां दोहरे वोटरों पर विशेष नजर रखने को कहा है। साथ ही हथियार, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने संबंधित निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...