भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। साधु बनकर महिला से आभूषण ठगी करने वाले बदमाश की पुलिस पहचान नहीं कर सकी है। शनिवार की सुबह इशाकचक थाना क्षेत्र में महिला आशा देवी से लाखों रुपये के आभूषण की ठगी कर ली गई थी। पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है पर ठगों की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह की घटना शहर में घटित हो चुकी है। इस तरह से ठगी करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...